हजारीबाग. शहर के ओकनी मुहल्ला में किराये के मकान में रह रहे राजा राम नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह जबरा ब्रांबे हाउस का रहने वाला था. उसके परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार को शव को लौहसिंघना थाना के सामने रख कर पांच घंटे सड़क जाम रखा. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस संबंध में मृतक की मां ने लौहसिंघना थाना में आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. क्या है मामला : 29 जुलाई की देर रात राजा राम और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद राजा राम कुछ देर के लिए बाहर चला गया. इसके बाद ओकनी मुहल्ला स्थित किराये के मकान में आकर फांसी लगा ली. शव का पोस्टमार्टम 30 जुलाई को किया गया. गुरुवार को मृतक की मां आशा देवी व जबरा ब्रांबे हाउस के लोगों ने शव के साथ लौहसिंघना थाना के सामने करीब पांच घंटे सड़क जाम रखा. सभी मृतक की पत्नी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी के समझाने के बाद परिजन शव को ले गये. इसके बाद जाम हटा. क्या कहते हैं थानेदार : लौहसिंघना थाना प्रभारी पुनु कुमार यादव ने बताया कि राजा राम ने किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. घटना को लेकर मृतक की मां आशा देवी ने आवेदन दिया है. आवेदन में हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगाया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है