27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बड़कागांव की रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा में दिखी भाईचारगी, मुस्लिम समुदाय ने किया भव्य स्वागत

Rudra Mahayagya Kalash Yatra: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांव सिरमा छावनियां में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों समाज में भाईचारगी देखने को मिली. मिर्जापुर गांव से श्री श्री 1008 सर्व कल्याण रूद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Rudra Mahayagya Kalash Yatra: बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-हजारीबाग जिले के बड़कागांव में मुस्लिम एवं हिंदू समाज की भाईचारगी देखने को मिली. सोमवार को बड़कागांव प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांव सिरमा छावनियां में रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा में मुस्लिम भाइयों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. मिर्जापुर गांव से श्री श्री 1008 सर्व कल्याण रूद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा सिरमा छवनियां गांव होती हुई बुढ़वा महादेव स्थल की ओर जा रही थी. इस दौरान छावनियां में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं को पानी का बोतल उपलब्ध कराया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मिर्जापुर, सोनपुरा, शिवाडीह, सांढ़, होरम मोड़, गुरुचट्टी, बड़कागांव थाना होते हुए डुमारो नदी के तट पर पहुंचे. तीन मोहनिया नामक स्थान से कलश में जल भरा गया, फिर यहां मिर्जापुर स्थित यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. छह अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा.

6 अप्रैल को होगी पूर्णाहुति


सात दिवसीय सर्व कल्याण रुद्र महायज्ञ में आज जल यात्रा, पंचांग पूजन, मातृका पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती प्रखर प्रवक्ता स्वामी स्वामी सीताराम शरण जी महाराज द्वारा प्रवचन ,1 अप्रैल को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, ब्राह्मण पूजन, पाठ प्रारंभ, अरनी मंथन ,अग्नि देव आहवाहन, जलाधिवास, संध्या आरती एवं प्रवचन, 2 अप्रैल को पूजन के साथ-साथ संध्या आरती के बाद प्रवचन, 3 अप्रैल को दैनिक पूजन के साथ-साथ संध्या आरती के बाद प्रवचन, 4 अप्रैल को दैनिक पूजन के बाद संध्या आरती के साथ प्रवचन, 5 अप्रैल को महाआरती के साथ रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन एवं 6 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन होगा. उसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें भोजपुरी गायक आशीष यादव एवं खुशी कक्कर कार्यक्रम पेश करेंगे.

कलश यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद


बड़कागांव में दोनों समुदायों के त्योहार को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के निर्देशानुसार सीडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी और दर्जनों सशस्त्र बल तैनात दिखे. सीडीपीओ पवन कुमार के साथ सीओ मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी नमेधारी रजक समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल जगह-जगह पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे. मौके पर मो सिराजुद्दीन, मोहम्मद इब्राहिम, सोनू इराकी सुमित दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने शामिल सराहनीय भूमिका निभाई.

कलश यात्रा में महायज्ञ समिति के ये थे मौजूद


कलश यात्रा में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष देवनारायण प्रसाद, शिव शंकर कुमार, नंदलाल महतो, अरुण कुमार, शीतल महतो, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, उमेश दांगी, संदीप कुशवाहा, रामनवमी महासमिति अध्यक्ष विवेक सोनी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया राजदेव महतो आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र सिजुई, गोविंद हेंब्रम बने सरायकेला अनुंमडल अध्यक्ष

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel