मनीषा कुमारी 93.2 प्रतिशत अंक लाकर हुए कोचिंग टॉपर विष्णुगढ़. प्रखंड के गाल्होवार जेएमएस कुलदीप कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. इसमें मनीषा कुमारी 466, ज्योति मिश्रा 440, निखिल शर्मा 432, टिकामनी प्रजापति 431, डब्लू महतो 430, अंजली कुमारी 421, करीना कुमारी 414, हेमलाल प्रजापति 412, दिव्या कुमारी 400, महमूद अंसारी 398, सोनू 395, शमीम अंसारी 395, बेबी अंसारी 395, प्रिंस प्रजापति 394, आयुष कुमार 393, सुमन रानी 389, शिवम प्रजापति 386, अजय राज 381, मंजू कुमारी 378, साहिल रविदास 377, ऋषि कुमार 374, मेहबूब अंसारी 371, संगीता कुमारी 366, मिथिलेश प्रजापति 374, संजीव कुमार 366, नेहा कुमारी 357, अनु कुमारी 351, तनुजा कुमारी 350, सुजीत महतो 349, पूजा कुमारी 349, मुस्कान शर्मा 346, सुनीता कुमारी342, पूनम कुमारी 341, पवन महतो 343, शारदा कुमारी 340, खुशबू कुमारी 339, ममता कुमारी 338, आरती कुमारी 337, नंदू मिश्रा 330, रितेश महतो 339, किरण कुमारी 338, अजय कु० महतो 328, राजेंद्र महतो 320, सोनू कुमार 317, बुलबुल कुमारी 311, अंजली कुमारी 300 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 13 से अधिक परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. शिक्षक कुलदीप प्रजापति ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दिया. कहा है कि इसी प्रकार निरंतर मेहनत करते रहे और भविष्य में इससे बेहतर सफलता हासिल कर अपने परिवार गांव शहर का नाम रोशन करे. फोटो दारू प्रखंड में 10वीं जैक परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी दारू. झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक दसवीं परीक्षा में दारू प्रखंड के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक अंक लाने में छात्राएं आगे रही. सरस्वती हाई स्कूल, दारू की छात्रा पायल कुमारी 93.20 प्रतिशत अंक हासिल स्कूल टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर मेढकुरी हाई स्कूल की ज्योति कुमारी और महेशरा हाई स्कूल की माही कुमारी, दोनों ने 92.80 प्रतिशत और सरस्वती हाई स्कूल, दारू के छात्र अजीत प्रजापति 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किया. प्रखंड में सबसे बेहतर प्रदर्शन सरस्वती हाई स्कूल दारू का रहा. जहां से पायल कुमारी ने 466 अंक, राधा कुमारी 458 और करिश्मा गोस्वामी ने 451 अंक हासिल किए. मेढकुरी हाई स्कूल की ज्योति कुमारी ने 464, अभिमन्यु कुमार ने 458 और रानी कुमारी ने 450 अंक प्राप्त किया. अपग्रेडेड हाई स्कूल, पुनाई के मो. माजउल 91.60 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दिग्वार स्कूल से सृष्टि कुमारी ने 83 प्रतिशत, प्रियांशी कुमारी 79.80 प्रतिशत और सुरेश राणा ने 78.40 प्रतिशत प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. महेशरा प्लस टू स्कूल की टॉपर बनी माही दारू. दारू प्रखंड क्षेत्र के महेशरा प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कुल 153 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 79 विद्यार्थी प्रथम, 60 द्वितीय और पांच विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. इसमें माही कुमारी 92.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी. वहीं राधा कुमारी 91.60, करिश्मा गोस्वामी 90.20, सूरज कुमार 84.80, रौशन कुमार 84.20 प्रतिशत अंक हासिल किया. प्राचार्य प्रेम प्रकाश ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. संजय गांधी हाई स्कूल बेड़ोकला के छात्रों का शानदार प्रदर्शन 27बरकट्ठा1में – संजय गांधी स्कूल के विद्यार्थी. बरकट्ठा. झारखंड मैट्रिक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में संजय गांधी हाई स्कूल बेड़ोकला का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. निदेशक सुष्मिता कुमारी ने बताया कि इस वर्ष स्कूल से कुल 24 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के छात्र सुमन कुमार ने सार्वाधिक 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅपर बना. दूसरे स्थान पर चंदन कुमार साव एवं रेहाना खातून (87 प्रतिशत), तीसरा स्थान मो शबाब अहमद व सौरभ मंडल (86 प्रतिशत) रहे. इसके अलावा मोनिका कुमारी 85, चांदनी कुमारी 84, आशीष कुमार 84, विशाल पासवान 83, उसंत मंडल 83, ऋचा कुमारी 83, रिया कुमारी 82, कल्याणी कुमारी 82, सुनीता कुमारी 82, अनीशा कुमारी 82, रिया यादव 81, चंदन कुमार यादव 80, ज्योति कुमारी 79, पेली कुमारी 79, अंजू कुमारी 78, उषा कुमारी 78, अफशाना प्रवीण 77, पूजा कुमारी 77, सोनू यादव 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सुमित बना प्रखंड टाॅपर 27हैज109में- सफल विद्यार्थी टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने झारखंड के मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है. प्लस टू हाई स्कूल धर्मपुर के छात्र सुमित कुमार ने 97 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साथ ही राज्य में 7वां स्थान को प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. सुमित के पिता अशोक प्रजापति राज मिस्त्री का काम करते हैं, माता उषा देवी गृहणी है. दोनों मैट्रिक ही तक पढ़े हैं. बावजूद अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. सुमित ने बताया कि पापा का साथ रहा तो, इंजीनियर बनना चाहता हूं. टाटीझरिया में दूसरे स्थान पर यूएन हाई स्कूल झरपो की विद्या कुमारी 96.4 प्रतिशत और इसी विद्यालय की प्रिया कुमारी 96.2 प्रतिशत लाकर प्रखंड में तीसरा स्थान प्राप्त की है. इसके अलावा टाटीझरिया के प्लस टू हाई स्कूल धर्मपुर से राहुल प्रजापति 93.6 प्रतिशत, युएन हाई स्कूल के दिपक कुमार 92.8 प्रतिशत, प्लस टू हाई स्कूल झरपो से अरमान अंसारी 93 प्रतिशत, रिया कुमारी 91.2 प्रतिशत, यशोदा कुमारी 89.4 प्रतिशत, जैक इंग्लिश मीडियम क्रेएटिव हाई स्कूल डहरभंगा से जया कुमारी 92.4 प्रतिशत, परी कुमारी 92.2 प्रतिशत, अंजलि कुमारी 87 प्रतिशत, हाई स्कूल टाटीझरिया से रिया कुमारी 85.2 प्रतिशत, आशिया खातून 84.2 प्रतिशत, विद्या कुमारी 81.8 प्रतिशत, झारखंड पब्लिक स्कूल होलंग से रिया कुमारी 94.2 प्रतिशत, सोनु कुमार 93.8 प्रतिशत, सुरेश कुमार 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. एमक्यूए पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन अच्छे परिणाम आने से बच्चों तथा अभिभावक के चेहरे खिल उठे बिष्णुगढ़. प्रखंड के कीरतोडीह में स्थित एमक्यूए पब्लिक स्कूल के बच्चों का मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल काफी शानदार रहा. संस्थान के 37 विद्यार्थियों ने मैट्रिक का परीक्षा दिया. इसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. अब्दुल गफ्फार 429 अंक, मुस्तफा अंसारी 399, ताइफ 395, मुरतजा 394, जासमीन 394, असमीना 391, धीरज 387, दिल मोहम्मद 387, ज़किया 386, नसरीन 386, गुलाम मुस्तफा 385, शम्मा 382, सबीना 380, मुस्कान 377, इबरान 374, सारीफ 372, कैफ 372, सोबेब 372, गुलशन 369, नसीम 369, जुबेदा 340, मनीषा 356, हसरत 346, आरती 347, अंजू 356, नेहा 366, काजल 341, संजीत 357, दस्तगीर 367, इकरार 362, तालेश्वर 359, अफजल 355, तौसीफ 357, इबरान 355, बिक्की 346, मुकर्रम 346, तनवीर 332 अंक लाकर परीक्षार्थी सफल हुए. विद्यालय के प्रधानाचार्य सलीम अंसारी ने सभी बच्चों को बधाई दी. संजय गांधी हाई स्कूल बेड़ोकला के छात्रों का शानदार प्रदर्शन 27बरकट्ठा1में – संजय गांधी स्कूल के विद्यार्थी. बरकट्ठा. झारखंड मैट्रिक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में संजय गांधी हाई स्कूल बेड़ोकला का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. निदेशक सुष्मिता कुमारी ने बताया कि इस वर्ष स्कूल से कुल 24 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के छात्र सुमन कुमार ने सार्वाधिक 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅपर बना. दूसरे स्थान पर चंदन कुमार साव एवं रेहाना खातून (87 प्रतिशत), तीसरा स्थान मो शबाब अहमद व सौरभ मंडल (86 प्रतिशत) रहे. इसके अलावा मोनिका कुमारी 85, चांदनी कुमारी 84, आशीष कुमार 84, विशाल पासवान 83, उसंत मंडल 83, ऋचा कुमारी 83, रिया कुमारी 82, कल्याणी कुमारी 82, सुनीता कुमारी 82, अनीशा कुमारी 82, रिया यादव 81, चंदन कुमार यादव 80, ज्योति कुमारी 79, पेली कुमारी 79, अंजू कुमारी 78, उषा कुमारी 78, अफशाना प्रवीण 77, पूजा कुमारी 77, सोनू यादव 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है