24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hazaribagh: हजारीबाग में सुमो विक्टा ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

Accident in Hazaribagh: हजारीबाग में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. यात्रियों से भरी सुमो विक्टा ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की.

Accident in Hazaribagh | हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी गांव के पास रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे एक सुमो विक्टा जेएच 01सीए 8365 ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो मजदूर घायल हो गये.

ट्रैक्टर सवार मजदूर की मौत

हादसे में जान गंवाने वाला मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे था. मृतक की पहचान कटकमसांडी डांड गांव के 30 वर्षीय राजेश राम के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में मोरांगी के रामू राम और कृष्णा राम शामिल हैं. हालांकि, हादसे में सुमो विक्टा पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. वहीं, हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण सड़क जाम करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुणाल किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क जाम नहीं होने दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम का प्रयास

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुमो विक्टा में सवार हुरहूरू पतरातू के लोग रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात ट्रेलर ने सुमो विक्टा को पीछे से धक्का मार दिया. इस पर सुमो विक्टा से आगे चल रहे ट्रैक्टर को धक्का लग गया. घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. दोनो घायलों को इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

क्षतिग्रस्त वाहन जब्त

इधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर पड़े होने से जाम लग गया. ऐसे में हजारीबाग से परीक्षा देने रांची जा रहे कई परीक्षार्थी जाम में फंस गये. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. थाना प्रभारी, मोरांगी के पूर्व मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, समाज सेवी रोहित राम समेत कई लोगो नें सड़क में जाम नहीं लगने दिया. सभी विद्यार्थियों के जाम में फंसे वाहन को निकलवाकर भेजा गया. पुलिस क्षतिग्रस्त सुमो विक्टा को जब्त कर थाना ले गई.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel