बड़कागांव. बायोमेट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी होने के कारण बड़कागांव प्रखंड के शिक्षकों को उपस्थिति बनाने में परेशानी हो रही है. शिक्षकों ने बताया कि बायोमेट्रिक में उपस्थिति साढ़े आठ बजे से लेकर 9:00 बजे तक बना लेना होता है. शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उपस्थित बनाने के लिए कई शिक्षकों सवा आठ बजे ही स्कूल में आना पड़ता है. 8:30 बजे से लेकर 9:00 बजे के बीच हाजिरी बनानी पड़ती है ,लेकिन बायोमेट्रिक में सिस्टम में बार-बार रि ट्राय आने से परेशानी होती है. कभी कभार तो लोकेशन ही गलत अंकित करने लगता है. इस कारण शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी होती है. शिक्षकों का यह भी कहना है कि नेटवर्क या बायोमेट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी के कारण कभी कभार देर से उपस्थिति बनानी पड़ती है. क्योंकि शिक्षक आइडी नंबर जब डालते हैं, तो जल्दी से लोकेशन प्राप्त नहीं होता है. मोबाइल में रि ट्राय लिखने लगता है. शिक्षकों ने बताया कि बायोमेट्रिक में कई स्कूलों में नहीं रहने के कारण उन्हें अपने-अपने मोबाइल में ई विद्या वाहिनी से हाजिरी बनाना पड़ता है. शिक्षकों ने विभाग से बायोमेट्रिक सिस्टम सुधार की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है