हजारीबाग. विभावि प्रोफेशनल एंड टेक्निकल टीचर्स एसोसिएशन की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में शिक्षको के मुद्दों को विभावि द्वारा एक वर्ष से टाल मटोल किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी. सदस्यों ने कहा कि शिक्षकों के हितों के साथ अन्याय किया जा रहा है. विभावि ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए कमेटी बनायी है. जिसे 10 दिन के अंदर कुलपति को रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं बनी है. निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को कमेटी के संयोजक से मिलकर रिपोर्ट शीघ्र जमा करने का आग्रह किया जायेगा. सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि समिति को वेतन गणना में कोई कठिनाई आ रही है, तो हम स्वयं जाकर सहयोग करने को तैयार हैं. अगस्त 2024 में केवल शिक्षकेतर कर्मियों की वेतन वृद्धि की गयी, जबकि शिक्षकों को जानबूझकर इस प्रक्रिया से वंचित रखा गया. यह स्थिति एक बार नहीं, बल्कि दो बार दोहरायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है