23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद तीर्थ दर्शन यात्रा का आठवां जत्था रवाना

सादे समारोह में अंग वस्त्र व पूजन सामग्री देकर भेजा गया

बड़कागांव. प्रखंड के उरीमारी मंडल अंतर्गत तलसवार पंचायत से 65 तीर्थ यात्रियों का जत्था मंगलवार को रवाना हुआ. मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, सतेंद्र नारायण सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं ने तीर्थ यात्रियों को रवाना किया. सांसद तीर्थ दर्शन का यह आठवां जत्था था. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर सादे समारोह में तीर्थ यात्रियों को अंग वस्त्र, फल व पूजन सामग्री देकर रवाना किया गया. तीर्थ यात्री चार धाम काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या, प्रयागराज व मां विंध्याचल का दर्शन करेंगे. मौके पर सत्येंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, पूनम साहू, उमेश दांगी, मुखिया गीता देवी, जुगनू सिंह, उरीमारी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, महेंद्र महतो, मंडल सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, खोखा सिंह, केदार महतो, बेचन साव, भीखन महतो, अशोक कुमार, बालेश्वर कुमार, श्रीकांत निराला सहित अन्य उपस्थित थे.

बारिश से कमजोर होकर गिरा कच्चा मकान

बरकट्ठा. प्रखंड के हेठली डेबो निवासी तुलेश्वर सिंह (पिता माघे सिंह) का खपरैल मिट्टी का मकान सोमवार की रात ढह गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पिछले 15-20 दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते मकान की दीवार की नींव में पानी भर गया था. जिससे दीवार कमजोर होकर गिर गयी. घर गिरने के बाद गृहस्वामी तुलेश्वर सिंह के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने स्थानीय मुखिया एवं प्रशासन से आवास देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel