पोकलेन मशीन की किस्त वसूली को लेकर मारपीट व छिनतई, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बरही. बरही स्थित चोलामंडलम फाइनांस कंपनी के प्रबंधक राकेश सिंह व लोनधारक मो कौसर की पत्नी ने एक दूसरे के विरुद्ध बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. चोलामंडल के प्रबंधक राकेश सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गौरियाकरमा निवासी मो अजमत अली व मो कौसर अंसारी ने 17 मई 2024 को कंपनी से पोकलेन मशीन खरीदने के लिए 29,36,000 रुपये का ऋण लिया है. वह शुरुआत के महीने में किस्तें चुकता करता रहा,. पर पिछले कई महीनों से किस्त की राशि देना बंद कर दिया है. मांगने पर टाल मटोल करता रहा. 31 मई को बकाये किस्त की राशि भुगतान के लिए कंपनी के लोगों को घर बुलाया. कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार, दिलीप यादव व रूपेश कुमार उसके घर गोरियाकरमा गये. परंतु अजमत अली व कौसर अंसारी किस्त की राशि का भुगतान करने के बजाय कंपनी के उक्त कर्मचारियों को सुनसान जगह पर ले जाकर गाली-गलौज व बुरी तरह से मारपीट कर दी. साथ ही आरोपियों ने कंपनी के उक्त कर्मचारियों से 30 हजार रुपये भी छीन लिये. मारपीट में मो तौफीक का नाम भी शामिल किया गया है. दूसरी तरफ लोन लेनेवाले मो कौसर की पत्नी सबीना परवीन ने भी बरही थाना में कंपनी के कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि चोलामंडलम फाइनांस कंपनी के कर्मी सुनील कुमार, राकेश कुमार, निलेश कुमार पति की अनुपस्थिति में जबरन उसके घर में घुस गये. उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. गले से सोने का चेन छीन लिया. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया दोनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी