22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय

बड़कागांव कोयलांचल क्षेत्र के पंदनवाटांड़ स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. यहां 15 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

बड़कागांव. बड़कागांव कोयलांचल क्षेत्र के पंदनवाटांड़ स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. यहां 15 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. स्कूल में पहले दो शिक्षक (रामदुलार साव व बालदेव साव) पदस्थापित थे, लेकिन किसी मामले को लेकर 29 मार्च से रामदुलार साव हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस वजह से सहायक अध्यापक बलदेव साव के भरोसे विद्यालय में पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन चल रहा है. विद्यालय में एक शिक्षक रहने से पठन-पाठन के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी होती है. विद्यालय में 15 वित्त आयोग द्वारा एक साल पहले जलमीनार लगायी गयी थी, लेकन उसमें पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए चापानल से पानी लाना पड़ता है.

स्कूल असेंबली में द मर्चेंट ऑफ वेनिस का मंचन

हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कनहरी हिल में अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान छात्रों ने असेंबली में द मर्चेंट ऑफ वेनिस का मंचन किया. कार्यक्रम स्कूल के रीडिंग क्लब की ओर से आयोजित की गयी थी. दमदार संवाद और पात्रों के प्रमाणिक चित्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आकर्षण प्रसिद्ध कोर्टरूम में मयंक घोषाल ने शाइलॉक और आरना आरोही ने स्पष्ट पोर्शिया की भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel