22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम ने किया टाटीझरिया पीएचसी का निरीक्षण

स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने गुरुवार को टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील अस्पताल में सुविधाओं और असुविधाओं का जायजा लिया.

टाटीझरिया. स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने गुरुवार को टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील अस्पताल में सुविधाओं और असुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही पेपर्स, फाइल्स, रिपोर्ट्स, दवा व सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. केंद्र प्रभारी डाॅ निधि नारायण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भवन मरम्मत, पानी की समस्या, शौचालय, स्टॉफ की कमी, लैब, कंम्प्यूटर आदि की समस्याओं से अवगत कराया. इस अवसर पर डॉ पंकज कुमार, डॉ विकास राठौर, डॉ अंजली, डॉ गौरव सिंह, डॉ नंदी दुबे, डॉ सेटा झा, डॉ नाजिया, डॉ कपिल मुनि प्रसाद, डॉ रवि शंकर, डॉ रंजन, डॉ राकेश पांडेय, डॉ सज्जन सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अंकित जयपुरियार, विनय कुमार, योगेंद्र कुमार, बसंत राम, सुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

टाटीझरिया पीएससी में 108 एंबुलेंस सेवा शुरू

टाटीझरिया. टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 108 एंबुलेंस सेवा बहाल कर दी गयी. प्रमुख संतोष मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, रजनीकांत चौधरी व अमरेश सिंह ने एंबुलेंस का उद्घाटन किया. उक्त एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. अतिथियों ने कहा कि एनएच-522 पर आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है. वहीं बीमार लोगों को अस्पताल आने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. एंबुलेंस सेवा शुरू होने से प्रखंड वासियों सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel