23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजत जयंती वर्ष में यह टीम नई ऊंचाइयां छुएगी : प्रांतीय अध्यक्ष

मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के अध्यक्ष विशाल पाड़िया एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे.

मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के अध्यक्ष विशाल पाड़िया हजारीबाग पहुंचे 22हैज9में- बैठक में उपस्थित टीम के सदस्य व अन्य हजारीबाग. मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के अध्यक्ष विशाल पाड़िया एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत किया. बैठक कानी बाजार स्थित अनिकेत सेल्स में हुई. सभी अतिथियों ने अपना परिचय दिया. हजारीबाग शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बारी-बारी से परिचय प्रस्तुत किया. बैठक का उद्देश्य झारखंड प्रांत की रजत जयंती वर्ष को भव्यता के साथ मनाने के लिए रूपरेखा तैयार करना था. प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि प्रत्येक शाखा में जाकर वन-टू-वन संवाद के माध्यम से पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात करे. उन्हें पूरा विश्वास है कि रजत जयंती वर्ष में हजारीबाग शाखा की टीम नई ऊंचाइयां छुयेगी. अध्यक्ष अनिकेत जैन को झारखंड प्रांत की शीर्ष टीम ने उन्हें सम्मानित किया. सचिव लखन खंडेलवाल ने कहा कि हजारीबाग शाखा ने हमेशा सामूहिक प्रयासों के जरिये नये कीर्तिमान स्थापित की हैं. बैठक में झारखंड प्रांत के अध्यक्ष विशाल पाड़िया, अमित शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, मंडल उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संयुक्त मंत्री विकास अग्रवाल सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों ने हजारीबाग शाखा के अध्यक्ष अनिकेत जैन, सचिव लखन खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष सीए बादल गोयल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. हजारीबाग शाखा की ओर से प्रांतीय टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel