27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश से ओकनी तालाब का पानी लौहसिंघना थाना में घुसा

थाना परिसर जलमग्न, दस्तावेज भीगे

हजारीबाग. शहर में झमाझम बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं ओकनी तालाब का पानी लौहसिंघना थाना में घुसने के कारण थाना का कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ सिरिस्ता में रखे दस्तावेज भीग गये. पुलिसकर्मी व पदाधिकारी दस्तावेजों को बचाने में जुटे हैं. यह पहली घटना नहीं है. प्रत्येक वर्ष थाना में पानी घुसता है दस्तावेज भीगते हैं.

तालाब की मेढ़ काटकर निकाला गया पानी

लौहसिंघना थाना ओकनी तालाब के मेढ़ पर टीन के शेड में संचालित हो रहा है. तालाब में पानी भरने के कारण थाना परिसर जलमग्न हो गया है. पानी निकालने के लिए प्रशासन की ओर से ओकनी तालाब की मेढ़ जेसीबी से काटी गयी. उसके बाद तालाब के साथ-साथ थाना परिसर में जमा पानी निकला. थाना में पानी भरने के कारण लगभग 24 घंटे से सिरिस्ता में काम प्रभावित रहा. पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पानी निकालने में जुटे रहे.

तिरपाल से ढंका है थाना भवन

बरसात आते ही लौहसिंघना थाना के टीन से बने भवन की छत को तिरपाल से ढंक दिया गया था, ताकि बारिश का पानी छत से सिरीस्ता में नहीं घुसे. पर तालाब का पानी नीचे से सिरीस्ता मे घुस गया.

2016 से टीन शेड में चल रहा है थाना

अप्रैल 2016 से लौहसिंघना थाना संचालित है. नौ वर्ष बाद भी जिला प्रशासन इस थाना के स्थायी भवन के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं कर पाया है. जबकि इस थाना क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन दलालों के कब्जे में है. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों को अपना दायित्व निभाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थायी भवन नहीं होने से संसाधनों का घोर अभाव

लौहसिंघना थाना का स्थायी भवन नहीं होने के कारण यहां संसाधनों का घोर अभाव है. सुरक्षाकर्मियों के लिए बैरक नहीं है. संतरी ड्यूटी के लिए मोर्चा नहीं है. पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए किचन शेड व रसोइया नहीं है. आरोपियों को रखने के लिए हाजत तक नहीं है. वरीय पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सभी थानों को अति आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है, लेकिन यहां उनका दावा खोखला नजर आ रहा है.

प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर हुई थी प्रकाशित

भवनविहीन थाना की समस्या से संबंधित खबर प्रभात खबर के 23 जुलाई 2025 के अंक में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी. जिसके कारण तेज बारिश होने पर ओकनी तालाब का पानी लौहसिंघना थाना में घुस गया. जिससे दस्तावेज भीग गये व थाना का कार्य प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel