बरही. रियाडा/जिआडा स्थित राधा गोपाल इस्पात फैक्ट्री के संचालक के विरुद्ध बरही थाना में दो प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है. एक प्राथमिकी कोनरा पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मो सागीर ने दर्ज़ करायी है. इसमें राधा गोपाल इस्पात के संचालक पवन कुमार गर्ग, सुमित कुमार गर्ग पिता पवन गर्ग, नरेश कुमार गर्ग, विकास छावड़ा व मैनेजर रामनारायण सिंह को नामज़द अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट करने, जान से मार देने की धमकी व उंगली में मौजूद सोने की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में मार पीट की यह घटना का समय 19 जुलाई की सुबह करीब 8.30 उस वक़्त का बताया गया है. जिस समय राधा गोपाल इस्पात के इंडक्सन भट्टी में लीक होने का हादसा हुआ था. वहीं दूसरी प्राथमिकी स्थनीय पत्रकार शोएब अख्तर ने दर्ज करायी है. उन्होंने भी अपनी प्राथमिकी में राधा गोपाल इस्पात फैक्ट्री के संचालक पीके गर्ग, उसके पुत्र समित कुमार गर्ग व मैनेजर रामनारायण सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप लगाया है कि वह 19 जुलाई को फैक्ट्री के फर्नेस भट्टी में ब्लास्ट की घटना का समाचार संकलन करने के लिए सुबह 8.30 बजे वहां पहुंचा था तो फैक्ट्री के संचालक के पुत्र समित कुमार गर्ग व फैक्ट्री के मैनेजर गालियां देते हुए उसपर हमला कर दिया. मारपीट की. मोबाइल व माइक छीनकर तोड़ दिया जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया दोनों आवेदकों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. उधर, संचालक पीके गर्ग ने लगाये गये सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है