23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बरही पुलिस ने पटना से रांची जा रही बस से गुरुवार देर रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया.

बरही. बरही पुलिस ने पटना से रांची जा रही बस से गुरुवार देर रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया. उनके बैग से पुलिस को नशाखुरानी में उपयोग होने वाला लिक्विड, केमिकल व अन्य सामग्री मिली. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में ग्राम सहथा, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार) निवासी रंजीत कुमार गिरि (पिता देवेंद्र गिरि) व रवि कुणाल (पिता शशि भूषण प्रसाद सिंह) शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध धनबाद जिले के झरिया भगतडीह निवासी टिंकू स्वर्णकार (पिता मथुराचंद्र स्वर्णकार) ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. टिंकू स्वर्णकार ने बताया कि वे तीन मई को बस से पटना से रांची जा रहे थे. दोनों आरोपी उसके बगल की सीट में बैठ गये. बातचीत के दौरान उन्होंने पीने के लिए मैंगो कोल्ड ड्रिंक दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वे बेहोश हो गये. जब बस रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची, तो बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले जाया गया. होश आने पर टिंकू को पता चला कि वे नशाखुरानी के शिकार हो गये हैं. नशापान कराकर तीन लाख नकद, सोने का लॉकेट व सोने की दो अंगूठी लेकर आरोपी फरार हो चुके थे. टिंकू स्वर्णकार एक निजी कंपनी में काम करता है. उक्त पैसे कलेक्शन के थे. घटना के बाद पुलिस व बस संचालकों ने नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने लाइन होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिससे दोनों आरोपियों की तस्वीर मिल गयी. इसी पहचान के आधार पर बरही पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel