बड़कागांव. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक विक्रम कुमार नटराज नगर बड़कागांव का रहने वाला है. यह जानकारी बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान के पीछे कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने पहुंचे हैं. इसके बाद छापामारी अभियान चलाकर उक्त स्थान से विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया. जांच के क्रम में विक्रम के पास से 4.02 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में विक्रम ने राजू महतो (बसरिया मुहल्ला बड़कागांव) की संलिप्तता बतायी. पुलिस राजू को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार विक्रम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी दल में बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक, पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार, अमित कुमार, रामराज सिंह सहित सशक्त पुलिस बल के जवान शामिल थे. इधर, डाडीकला थाना क्षेत्र के आराहरा कन्वेयर बेल्ट में पुलिस ने छापामारी कर विक्रम कुमार राणा (आराहरा) को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 15.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. बड़कागांव थाना में कांड संख्या 142-25 के तहत मामला दर्ज कर विक्रम राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है