विष्णुगढ़. हजारीबाग व बोकारो जिला को जोड़नेवाली गाल्होबार पंचायत से पैंक पंचायत तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. करीब 10 किमी तक सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. सड़क के बीचोबीच जहां-तहां बारिश का पानी जमा हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. सड़क नहीं बनने से परेशान होकर 75 वर्षीय माशूक शाह अकेले ही कुदाल लेकर गड्ढों को भरने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. जर्जर सड़क के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे थे. इसलिए हमने सड़क में जहां-जहां गड्ढा है, उसे मिट्टी से भरने का काम किया. ताकि लोग आराम से चल सकें. उन्होंने कहा कि इस कार्य में दशरथ महतो, मरकरी मालाकार, हरिलाल महतो, धीरज शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं. दशरथ महतो ने कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार स्थानीय सांसद, विधायक व विभाग से मांग की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. अंतत हम ग्रामीणों ने श्रमदान कर गड्ढों को भरने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है