22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु के निधन पर शोक की लहर

विभिन्न दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जतायी गहरी संवेदना

हजारीबाग. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से हजारीबाग जिले में शोक की लहर है. उनके निधन पर सीपीआइ ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीआइ के जिला सह सचिव निजाम अंसारी, महेंद्र राम, मजीद अंसारी, विजय मिश्रा, अशरफ अली, शौकत अनवर, शमीम एजाज, अनंत कुमार आर्या, मो जावेद शामिल हैं. सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने कहा कि देश ने अपने सबसे बड़े आदिवासी नेता को खो दिया.

कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, डॉ ए प्रसाद, मुन्ना सिंह, जयशंकर पाठक, विनोद कुशवाहा, शैलेंद्र यादव, सलीम रजा, निसार खान, राजीव चौरसिया, रघु जायसवाल, ओमप्रकाश गोप, लखराज सिंह, अजय गुप्ता, सुनील अग्रवाल, शशि मोहन सिंह, अदिब रिजवी, साजिद हुसैन, डॉ प्रकाश कुमार, मो वारिश समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. कहा कि शिबू सोरेन अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमेशा सफल रहे. उन्होंने महाजनी प्रथा व सूदखोरी के खिलाफ सशक्त आंदोलन चलाया.

झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, जिला सचिव नीलकंठ महतो, कमल नयन सिंह, संजय सिंह, सुनील शर्मा, गौरव पटेल, शंभुलाल यादव, विकास राणा, मो इजहार, राजेश कुमार मेहता, छत्रधारी कुशवाहा, राम मेहता, दीपक राय, बालकुमार महतो, दशरथ महतो, नवीन प्रकाश, निसार अहमद, सलीम, मो खलील ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि गुरुजी के निधन से झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है.भाजपा नेता शिवलाल महतो, बहेरा मुखिया देवकी महतो, चोलेश्वर महतो, भोला महतो, भूषण महतो, नरेश चौधरी, आनंद कुमार, घनु आदित्य, दिनेश महतो, मंटू महतो, प्रमोद सिंह, आनंद सिंह समेत कई लोगों ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया.

राजद नेता गौतम सागर राणा, अर्जुन यादव, संजर मल्लिक ने भी शोक व्यक्त किया है. गौतम सागर राणा ने कहा कि शिबू सोरेन के साथ लगभग 50 वर्षों तक राजनीति करने का मौका मिला. उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है. अर्जुन यादव ने कहा कि बोकारो महिला कॉलेज के शासी निकाय में सदस्य होने के नाते गुरुजी के साथ काम करने का मौका मिला था. युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन के निधन से केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक युग, एक विचारधारा और संघर्ष की पहचान का अंत है.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने जताया शोक

बरही. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बरही अनुमंडल इकाई ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करनेवालों में मोर्चा के अनुमंडल संयोजक जावेद इस्लाम, बद्री सिंह, अनवर हुसैन, मो आजाद अंसारी, युवराज प्रसाद, फहीम खान, खुर्शीद अनवर, मो निसार, सुरेश रविदास, कमरुद्दीन, विजय बारी, मो कमाल उद्दीन, युगल ठाकुर, श्रवण कुमार, प्रेम शंकर सिंह, रविकांत वर्मा, अशोक सिंह, छेदी ठाकुर, युगल नंद कुमार किशोर शामिल थे. मोर्चा ने बरही चौक का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति चौक करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel