इचाक. थाना क्षेत्र के बरियठ गांव निवासी कलवा देवी (42 वर्ष, पति बंगाली महतो) की मौत सर्पदंश से हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मुखिया पति अभिषेक कुमार ने बताया कि उक्त महिला पार टांड़ खेत में घास काटने गयी थी. इसी दौरान उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया. हो-हल्ला करने के बाद महिला बेहोश हो गयी. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया निशु कुमारी ने महिला की मौत पर शोक जताया है. मृतका की तीन लड़की व एक लड़का है. बड़ी बेटी की शादी कर चुकी थी.
सिलिंडर में लीकेज से लगी आग, युवक झुलसा
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र खपरियावां गांव में गैस लीकेज होने से दीपक कुमार (25 वर्ष, पिता कुमार साव) झुलस गया. घटना शनिवार सुबह की है. उसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार युवक शनिवार की सुबह गैस पर पानी गर्म कर रहा था. इसी दौरान अचानक गैस लीकेज होने से आग पकड़ ली, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. वह शहर के एक स्कूल में काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है