27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news/Jee mains examination: झंडा जुलूस विसर्जन आज, जईई मेंस की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी समय से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र

झंडा जुलूस विसर्जन आज, जईई मेंस की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी समय से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र

Jamshedpur news / Jee mains examination : Jee mains की examination के लिए 7 अप्रैल को दोनों शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे के लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी ओर 7 April को रामनवमी का झंडा जुलूस निकलने के कारण परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को जाम में फंसना पड़ सकता है. शहर के बच्चों के लिए NH-33 स्थित आयोन डीजिटल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऐसे में परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परीक्षा देने के बाद घर लौटने के दौरान पूरे शहर में झंडा जुलूस विसर्जन निकलेगा. उस दौरान परीक्षा देकर घर लौट रहे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

इस संबंध में Traffic DYSP श्रीनीरज ने बताया कि झंडा जुलूस के दौरान लोगों की भीड़सड़क पर ज्यादा होने के कारण थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ताहै. हालांकि जुलूस के दौरान आम लोगों को कोई दिक्कतें नहीं हो, इसके लिए जगह जगह पर Police और Traffic police दोनों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शुरू होगी. इसके लिए बच्चों को दो बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. जबकि झंडा जुलूस आम तौर पर चार बजे के बाद ही सभी अखाड़ा से निकलने की संभावना है. ऐसे में परीक्षा देने के बाद घर लौटते वक्त शाम में जुलूस में फंस सकते है.

Traffic DYSP का जनता से अपील :

Traffic DYSP श्रीनीरज ने जेईई मेंस की परीक्षा की परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थी से अपील किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का जो समय निर्धारित किया गया है उससे कुछ समय पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. कोशिश करे की परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त दो पहिया वाहन का प्रयोग करे. अगर कोई रास्ते में रुकावत आती है तो छात्र पुलिसकर्मी को अपनी परेशानी बता कर मदद ले सकते है. पुलिस उनकी मदद जरूर करेगी. इसके अलावे अस्पताल जाने वाले मरीज या जरुरी काम से जाने वाले लोग भी अपनी परेशानी पुलिस के साथ शेयर कर मदद ले सकते है. ट्रैफिक पुलिस उनकी मदद जरूर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel