24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ के सीबीआई अधिकारी को सीने में तीर मारने वाले दिनेश मुर्मू के समर्थन में उतरा आदिवासी समाज

Jamshedpur News : बैसी में उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने विचार मंथन के बाद जेल में बंद दिनेश मुर्मू को जेल से बाहर निकालने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए समाज को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है. इसको लेकर सोमवार को तालसा में एक विशेष ग्रामसभा हुई. जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे दिनेश मुर्मू को न्याय दिलाने के लिए आर्थिक व सामाजिक हर तरह से सहयोग प्रदान किया जायेगा.

-आदिवासी समाज ने उनके परिवार को चलाने व उनके केस को लड़कर जेल से निकालने का बीड़ा उठाया

-सोमवार को दिनेश मुर्मू के मसले को लेकर सुंदरनगर के तालसा गांव में हुई विशेष ग्रामसभा, उन्हें आर्थिक सहयोग देने का लिया सामूहिक फैसला

Jamshedpur News : सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा क्लब भवन में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. ग्रामसभा बैठक में गांव में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं चर्चा किया गया. जिस योजना को मंजूरी मिल चुकी है और किंही कारणों से शुरू नहीं हो पाया है, उसे अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित के सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए जागरूक किया गया. बैठक में माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने ग्रामवासियों को बताया कि विगत 23 मई 2025 को बिहार के मुंगेर जिला के हरडिहा गांव के वृद्ध दिनेश मुर्मू ने अपने ऊपर 32 वर्षों से हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़तेलड़ते थक चूका था. तब उसने बाबा तिलका माझी के नक्शे-कदम पर विद्रोह का रास्ता अपनाया. उसने मुंगेर से लखनऊ जाकर सीबीआई अफसर के सीने में तीर मारकर अपने साथ हुए अन्याय का बदला लिया.

घटना के बाद दिनेश मुर्मू लखनऊ के जेल में बंद है. उनके परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र और दो पुत्री हैं. उनके जेल जाने के बाद जीवन यापन में परिवार के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विगत 16 जून को हारकुंडाजोजोटोला मुंगेर में आतु माझी बैसी का आयोजन किया गया. उस बैसी में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार प्रदेश के जमुई, भागलपुर, पुर्णिया, कटिहार सहरसा आदि क्षेत्रों से परगाना बाबा, माझी बाबा, पारानिक, बुद्धिजीवी एवं काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष शामिल हुए.बैसी में उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने विचार मंथन के बाद जेल में बंद दिनेश मुर्मू को जेल से बाहर निकालने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए समाज को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है. इसको लेकर सोमवार को तालसा में एक विशेष ग्रामसभा हुई. जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे दिनेश मुर्मू को न्याय दिलाने के लिए आर्थिक व सामाजिक हर तरह से सहयोग प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel