Jamshedpur news.
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में रविवार को आमबगान स्थित बंगाल क्लब सभागार में एक दिवसीय महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे से संध्या चार बजे तक चले इस शिविर में 151 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर में पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक अरविंद सिंह व कुणाल षाड़ंगी, जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सदस्य डॉ परितोष सिंह, डॉ कविता परमार, चंद्रगुप्त सिंह, कल्याणी शरण, रामबाबू तिवारी, नंदजी प्रसाद, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, शिवशंकर सिंह, कन्हैया सिंह, आनंद बिहारी दुबे, रविंद्र झा, गुंजन यादव, संजीव कुमार शंकर रेड्डी, भूतपूर्व सैनिक परिषद के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्यजन शामिल रहे.रक्तदान शिविर में शहर की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और सेवा कार्य को अपना समर्थन दिया. समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया. शिविर के सफल आयोजन में बंगाल क्लब, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर का विशेष सहयोग रहा. समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं, दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों तथा शहरवासियों का आभार प्रकट किया. रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, सचिव रामबाबू सिंह, दिवाकर सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिन्हा, गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, प्रमोद तिवारी, शंभू मुखी, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप दास आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है