Jamshedpur news.
मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा मंगलवार सीए दिवस के अवसर पर राजस्थान भवन, बिष्टुपुर में जमशेदपुर सीए ब्रांच के साथ संयुक्त रूप में एक दिवसीय रक्तदान एवं डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्व. श्याम सुंदर अग्रवाल एवं स्व. रमा देवी की पुण्यस्मृति को समर्पित किया गया. शिविर में कुल 153 लोगों ने रक्तदान किया. इसके साथ ही कई लोगों ने नि:शुल्क डेंटल चेकअप का लाभ उठाया. इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष सीए मुकेश अग्रवाल, सुमन चौधरी, विजय सोनी, मनीष अग्रवाल, सुगम सरायवाला, रवि गुप्ता, अंशुल रिंगासिया, सौरव अग्रवाल, आदित्य जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, महेश कुमार, राजेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आलोक केडिया, उमंग अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है