पूर्वी सिंहभूम जिले के 25 स्थानों पर लगे ग्राम स्तरीय शिविर
Jamshedpur News :
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में 25 स्थानों पर ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. शिविरों का आयोजन बहरागोड़ा के जलागाडिया, बलागाडिया, बोड़ाम के डांगरडीह, चिमटी, चाकुलिया के कालीदासपुर, लुआग्राम, कालाझोर, धालभूमगढ़ के जुगीशोल, डुमरिया के चाटानीपानी, दामुकुचा, कालियामकोचा, घाटशिला के धाकपाथर, कालाझोर, दीघा, गुड़ाबांदा के आंगारपाड़ा, बनमाकड़ी, फॉरेस्ट ब्लॉक, भालकी, सिंहपुरा पंचायत के सबर टोला, मुसाबनी के ईचड़ा, पटमदा के गेरुआ और पोटका के खडियाकोचा में किया गया. इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गये. जिनमें आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा, जाति प्रमाण पत्र, केसीसी, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, आवासीय प्रमाण पत्र, मुद्रा योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं.इसके अलावा शिविरों में टीबी, सिकल सेल सहित अन्य बीमारियों की जांच व चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयीं. 15 जून से चल रहे इन शिविरों में अब तक कुल 1550 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है