23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील ने वन महोत्सव के तहत शहर में लगाये 1721 पौधे

1 से 7 जुलाई के बीच आयोजित इस अभियान के दौरान जमशेदपुर के विभिन्न स्थलों पर कुल 1721 पौधे लगाए गए.

Jamshedpur News टाटा स्टील की कॉरपोरेट सर्विसेज डिवीजन के वन महोत्सव का समापन हो गया. 1 से 7 जुलाई के बीच आयोजित इस अभियान के दौरान जमशेदपुर के विभिन्न स्थलों पर कुल 1721 पौधे लगाए गए. इस अवसर पर टाटा स्टील के कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, समुदाय के सदस्यों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अभियान के तहत उलीडीह स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन पर 400 पौधे , एटीबीसीएल राउंडअबाउट के निकट नदी तट के पास 150 पौधे लगाये गये. अतिक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से कदमा 19 नंबर फार्म एरिया रोड के किनारे 355 पौधे लगाए गए, सीआरएम बारा में 126 सजावटी पौधे लगाए गए, जिनमें जारुल, कंचन और महोगनी शामिल हैं. इसके अलावा सीएच एरिया स्थित जमशेदपुर नेचर ट्रेल में 305 पौधे लगाए गए, तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के सी2 क्वार्टर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया, जिसमें टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरा रामम और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. न्यू बाराद्वारी स्थित इमेज डायग्नोस्टिक, एपेक्स हॉस्पिटल रोड के पास 130 पौधे लगाए गए, जिसमें ऑल इंडिया वींमेंस कॉन्फ्रेंस का सहयोग रहा. इसके अतिरिक्त, जुबिली पार्क क्षेत्र में टाटा स्टील यूआइएसएल की हॉर्टिकल्चर सर्विसेज विभाग द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया. इसी प्रकार, वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन टाटा स्टील के रॉ मटेरियल लोकेशनों, वेस्ट बोकारो और नोआमुंडी में भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel