Jamshedpur news.
जिला में भूमि संबंधित समस्याओं-विवादों के समन्वित समाधान के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को ””अंचल-सह-थाना दिवस”” का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के तहत राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाती है, ताकि भूमि विवादों का निष्पादन प्रभावी ढंग से किया जा सके. गुरुवार को आयोजित ””अंचल-सह-थाना दिवस के दौरान जिले के सभी 12 अंचल से कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 12 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 489 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 338 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है एवं शेष 151 मामलों पर कार्रवाई जारी है.अंचलों में 44 आवेदनों में 38 का हुआ निपटारा
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर एक बजे से दो बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा नागरिकों से मुलाकात कर भू-विवाद संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. जिले के सभी अंचलों से कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 38 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि दो आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. अब तक इस अभियान के तहत कुल 439 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 377 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है तथा शेष 56 आवेदनों पर कार्यवाही गतिमान है. नागरिकों की समस्याओं को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है