प्रेमी से विवाद के बाद शुक्रवार को नदी में कूद गयी थी युवती
Jamshedpur News :
भुइयांडीह कान्हू भट्ठा की सुमित्रा प्रमाणिक की तलाश में शनिवार को एक बस में 30 सदस्यीय एनडीआरएप की टीम डोबो पुल के पास पहुंची. एनडीआरएफ की टीम अलग-अलग बोट से सुवर्णरेखा नदी में सुमित्रा प्रमाणिक की तलाश की. शाम पांच बजे तक एनडीआरएफ की टीम ने नदी में युवती की तलाश की. लेकिन पता नहीं चल सका. इस दौरान सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद के अलावा सुमित्रा प्रमाणिक के घरवाले भी मौजूद रहे. इधर. पुलिस इस मामले में युवती के प्रेमी का पता लगाने में जुटी है. सुमित्रा का पता नहीं लगने से घरवाले खासे परेशान हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी स्कूटी से सुमित्रा प्रमाणिक बिरसानगर की सहेली एनि सुबासिन के साथ डोबो पुल पर पहुंची थी. जहां प्रेमी से फोन पर विवाद होने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी थी. सूचना मिलने पर पहुंची सोनारी थाना की पुलिस ने सहेली के पास से सुमित्रा का मोबाइल के अलावा डोबो पुलिस से उसकी स्कूटी और चप्पल को बरामद किया था. सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में युवती की तलाश की गयी, लेकिन अबतक पता नहीं चल सका है. इस मामले में अबतक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है