Jamshedpur news.
पंचायती राज विभाग की ओर से अधिसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रमंडलीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय बैच का आयोजन प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान चाईबासा में किया गया. इस प्रशिक्षण में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से ग्राम प्रधान, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सहायक, प्रमुख एवं पंचायत राज प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला में 36 प्रतिभागी शामिल हुए. मास्टर ट्रेनर कान्हू मुर्मू, निताई मुंडा एवं सरस्वती टुडू ने पेसा कानून-1996 व अधिसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अधिसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को अधिक सक्षम एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है