Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सब्सिडी में सिलाई मशीन दे रही है. सिलाई मशीन के लिए महिलाओं को 3025 रुपये चुकाना होगा. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024- 25 के बीच नगर विकास विभाग से सिलाई का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को सिलाई मशीनें मिलेंगी, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र मिला है. योजना के नोडल पदाधिकारी सह सिटी मिशन मैनेजर निर्मल कुमार ने कहा कि एनयूएलएम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीनें दी जा रहीं हैं. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया जा सके और इसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए सिलाई मशीन दी जायेगी. इससे उनको रोजगार का अवसर मिलेगा. मानगो नगर निगम क्षेत्र में 400 से अधिक लाभुकों को सिलाई मशीन देने का लक्ष्य है. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं प्रमाण पत्र लेकर मानगो नगर निगम के पुराना कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है