Jamshedpur news.
कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को टीम पीएसएफ ने टाटा स्टील फाउंडेशन व जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से डीएवी पटेल नगर में रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 42 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें कारगिल योद्धा टीम पीएसएफ के कन्हैया कुमार शर्मा भी शामिल रहे. वहीं जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एसडीपी दान का अभियान चलाया गया. आशीष अग्रवाल ने अपना एसडीपी रक्तदान के जरिए 52वां रक्तदान का आंकड़ा पूरा किया. इस मौके पर अरिजीत सरकार, डॉ निर्जला झा, अजय, सोमिरण, शुभंकर, सलीम, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, कन्हैया कुमार शर्मा, अनिल प्रसाद, सारदा चौधरी, अनुज इंद्र गुरु, रणजीत, बबलू आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है