अंचल कार्यालय में प्रतिदिन निपटाये जा रहे हैं भू-विवाद से जुड़े मामले
Jamshedpur News :
जिले के सभी अंचल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर एक से दो बजे तक जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है. शुक्रवार को विभिन्न अंचलों से कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 43 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है, जबकि शेष पांच आवेदन प्रक्रियाधीन है. अब तक जनसुनवाई के माध्यम से कुल 1057 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 938 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 110 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है. जन सुनवाई के इस नियमित एवं सक्रिय प्रणाली से आमजन को सीधे प्रशासन से जुड़ने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से संभव हो पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है