24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जिला से 525 जवान-हवलदार और 100 पुलिस अधिकारी श्रावणी मेला के सुरक्षा में रवाना

थाना व ट्रैफिक पर पड़ेगा असर, एक माह तक श्रावणी मेला में रहेगा फोर्स

Jamshedpur news.

आगामी 11 जुलाई से सावन मास शुरु होने पर देवघर व बासुकीनाथ में लगने वाले श्रावणी मेला की सुरक्षा के लिए मंगलवार को जिला के 525 सिपाही व हवलदार के अलावा 100 पुलिस अधिकारी रवाना हो गये. गोलमुरी पुलिस केंद्र से पुलिस फोर्स को देवघर भेजने के लिये बस की सुविधा दी गयी थी. मंगलवार की देर शाम बस में फोर्स व पुलिस पदाधिकारी देवघर के लिए रवाना हुए. इसके अलावा नौ इंस्पेक्टर के देवघर जाने के लिए कार की व्यवस्था दी गयी थी.

इधर जिला से इतनी संख्या में सिपाही -हवलदार के अलावा एसआइ व एएसआइ के श्रावणी मेला में भेजे जाने से कई थाना में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की कमी हो गयी है. इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. वर्तमान में एएसआइ और सहायक पुलिस के जिम्मे ट्रैफिक की व्यवस्था होगी. ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में भी सहायक पुलिस को लगाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में मंगलवार को जिला के पुलिस फोर्स व पदाधिकारी को देवघर जिला पुलिस केंद्र में योगदान देना था, लेकिन डूमरिया, बहरागोड़ा समेत सुदूर क्षेत्र के थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को गोलमुरी पुलिस केंद्र पहुंचने में विलंब होने के कारण मंगलवार की शाम पुलिसकर्मी बस से देवघर के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel