Jamshedpur News :
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डीडीसी अनिकेत सचान ने नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. 60 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. इस अवसर पर कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया. जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों ने व्यक्तिगत तथा सामाजिक समस्याओं को रखा. इस दौरान शौचालय निर्माण, घर खाली कराने के संबंध में, चौकीदार नियुक्ति, पेंशन, लंबित भुगतान, सड़क मापी, आंगनबाड़ी, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, राशन, पेयजल समेत अन्य समस्याओं को रखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है