Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की उपस्थिति में मंगलवार को सोनारी में 68 लोगों ने जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण समारोह सोनारी के आदर्श नगर ईस्ट के डी पांडेय कॉलोनी में आयोजित किया गया. इस दौरान विनोद सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. विधायक सरयू राय ने कहा कि पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अब जनसमस्याओं का सभी समाधान करेंगे. एक कमेटी बना लें. कमेटी बना कर ये लोग क्षेत्र के विकास के लिए काम करें. क्षेत्र का विकास होगा तभी पार्टी में आने का असली मकसद पूरा होगा. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, उषा यादव, संजीव सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है