जहां पहले छात्रों को जोड़ना मुश्किल था, आज दाखिले के लिए लगती हैं कतारें : अमिताभ
Jamshedpur News :
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) से अप्रैल 2025 में झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण इलाकों के 70 युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. इन युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों की कंपनियों में भी रोजगार के अवसर मिले हैं.फाउंडेशन का पहला आइटीआइ संस्थान तमाड़ में वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था, जो भारत सरकार की स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत से तीन वर्ष पहले की बात है. वर्तमान में टाटा स्टील फाउंडेशन चार आइटीआइ संस्थानों का संचालन कर रहा है, जिनमें से तीन झारखंड सरकार और एक ओडिशा सरकार के साथ पीपीपी मॉडल में संचालित है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 213 छात्रों को और 2025-26 में 70 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. अब तक कुल 1431 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है, जिनमें से 38 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मिला है.टाटा स्टील फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट प्रमुख कैप्टन अमिताभ ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी सफलता यह है कि हमने आइटीआइ प्रशिक्षण को वंचित समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है. पहले जहां छात्रों को जोड़ना मुश्किल था, आज दाखिले के लिए कतारें लगती हैं.टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रम मस्ती की पाठशाला के 8 उत्कृष्ट छात्रों ने आइटीआइ तमाड़ में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद टाटा मार्कोपोलो में प्लेसमेंट प्राप्त किया, जहां उन्हें 3.2 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है. वहीं, कुछ छात्रों को दुबई और हांगकांग में 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन पर अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है