22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : प्रोजेक्ट अन्वेषण के तहत 750 बच्चों का एक्सपोजर विजिट के लिए किया गया चयन

जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर व आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों अथवा संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट आठ मई को करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था.

8 मई को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित, 25 स्कूल के 09-12वीं के बच्चे होंगे शामिल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर व आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों अथवा संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट आठ मई को करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था. इसी क्रम में बच्चों के चयन के लिए सभी 25 विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए. उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के समय पर आवागमन, भोजन की व्यवस्था तथा उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है.

इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम से सरकारी स्कूल के बच्चे विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क के महत्व से अवगत होने के साथ-साथ, सामग्री विज्ञान और धातुकर्म में उन्नत अनुसंधान, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से अत्याधुनिक विकास और श्रेष्ठ प्रथाओं से अवगत होंगे. शैक्षणिक भ्रमण को लेकर जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, एन.टी.टी.एफ, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस, जूलॉजिकल पार्क को चिन्हित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel