8 मई को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित, 25 स्कूल के 09-12वीं के बच्चे होंगे शामिल
जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर व आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों अथवा संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट आठ मई को करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था. इसी क्रम में बच्चों के चयन के लिए सभी 25 विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए. उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के समय पर आवागमन, भोजन की व्यवस्था तथा उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है