देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली इंट्री,
जून के अंत तक आयेगा परिणाम
Jamshedpur News :
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. जमशेदपुर में इस परीक्षा को लेकर कुल 7507 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें कुल 6671 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि कुल 836 अनुपस्थित रहे. शहर के 12 केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गयी थी, जिसमें भौतिकी, रसायन और गणित विषयों से कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गये. सभी केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.पेपर रहा संतुलित, गणित ने किया परेशान
परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र संतुलित था. हालांकि, गणित का खंड अपेक्षाकृत कठिन रहा. उसे हल करने में काफी समय लग गया. इस परीक्षा में छात्रों की तार्किक क्षमता की अच्छी परख ली. भौतिकी और रसायन शास्त्र के प्रश्न अपेक्षाकृत सरल और एनसीइआरटी आधारित थे.जल्द आयेगा परिणाम, जुलाई से शुरू होगी काउंसेलिंग
पर्षद से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा. इसके बाद काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसेलिंग के तहत अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न सरकारी एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन का अवसर मिलेगा. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के तकनीकी शिक्षा संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन मिलेगा. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका, पलामू, चाईबासा समेत अन्य जिलों में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटें आवंटित की जायेंगी.किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
केंद्र : कितने हुए शामिल : कितने रहे अनुपस्थितएलबीएसएम कॉलेज : 961 : 119करीम सिटी कॉलेज मानगो : 965 : 103को-ऑपरेटिव कॉलेज : 947 : 109
दयानंद पब्लिक स्कूल : 681 : 46ग्रेजुएट कॉलेज : 599 : 121जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स : 502 : 50गुरुनानक हाई स्कूल : 458 : 94
आरकेएम लेडी इंदिरा हाई स्कूल : 403 : 53एबीएम कॉलेज : 341 : 43
आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल : 320 : 40शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल : 259 : 29
सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल : 235 : 29डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है