Jamshedpur news.
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया के 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को टाटा स्टील प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट और रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भ्रमण किया. इस दौरे का उद्देश्य शहरी नियोजन, स्वच्छता प्रबंधन और स्मार्ट सिटी विकास से जुड़े सफल मॉडलों का अवलोकन और अनुभव साझा करना था. प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के समग्र शहरी विकास मॉडल की प्रशंसा की और इसे अन्य नगरों में लागू करने की इच्छा जतायी. प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले टाटा स्टील प्लांट का दौरा किया, जहां उन्हें पर्यावरणीय स्थिरता, औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण से जुड़ी कार्यप्रणालियों की जानकारी दी गयी. इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया. अंत में टीम ने रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस का अवलोकन किया. यहां टीम के सदस्यों को शहरी सेवाओं के डिजिटलीकरण, जीआइएस आधारित योजना, स्मार्ट ट्रैकिंग प्रणाली और नागरिक सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जानकारी दी गयी. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के टाउन अॉपरेशन एंड मेंटेनेंस के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल हमेशा से टिकाऊ शहरी विकास, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्मार्ट समाधान को प्राथमिकता देते आयी हैं. उप नगर आयुक्त, जेएनएसी ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया प्रतिनिधिमंडल का दौरा शहर द्वारा अपनाई गयी नीतियों और नवाचारों की मान्यता है. इस मौके पर जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज, टाउन प्लानर आलोक नारायण, असिस्टेंट टाउन प्लानर अपूर्वा तोमर, अनीशा दे, चेतन कुमार लाल और सावित्री आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है