Jamshedpur News :
मानगो छोटा पुल पर गुरुवार की सुबह एक युवती का कपड़ा व सैंडिल मिला. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने आसपास में लोगों से पूछताछ की. लेकिन युवती का पता नहीं चल सका. इसके बाद युवती के नदी में कूदने की आशंका पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में युवती की तलाश की, लेकिन देर शाम तक युवती का पता नहीं चल पाया. इधर, गुरुवार की देर शाम बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार उक्त शव संभवत: नदी में कूदने वाली युवती का ही होगी. हालांकि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है