हरविंदर सिंह 32वीं बार करेंगे पवित्र दर्शन
Jamshedpur News :
उत्तराखंड स्थित सिखों की अत्यंत पावन तीर्थ स्थली हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद देश भर से श्रद्धालुओं का जत्था वहां पहुंच रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर से भी श्रद्धालुओं का एक पांच सदस्यीय जत्था बुधवार को सड़क मार्ग से रवाना हुआ. इस जत्थे की खास बात यह है कि इसमें शामिल वरिष्ठ श्रद्धालु हरविंदर सिंह इस वर्ष लगातार 32वीं बार हेमकुंड साहिब के दर्शन कर एक अनूठा रिकॉर्ड कायम करेंगे. जत्थे में उनके साथ ओमकार सिंह, रमन सिंह सिद्धू, गुरदीप सिंह और हरविंदर सिंह हैरी भी शामिल हैं. हरविंदर सिंह ने रवाना होने से पहले बताया कि 10 दिवसीय इस यात्रा के दौरान जत्था में शामिल श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के अलावा डेरा साहिब, दरबार साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों में भी दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ”वे खुद को अत्यंत सौभाग्यशाली मानते हैं कि वाहेगुरु की असीम कृपा से हर वर्ष हेमकुंड साहिब के दर्शन का अवसर मिलता है. यह उनकी 32वीं यात्रा है, जो उनके लिए एक आध्यात्मिक उपलब्धि है. धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद जत्था 27 जून को शहर लौटेगा. हेमकुंड साहिब सिखों का एक अत्यंत पवित्र तीर्थस्थल है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 15,200 फीट (4,633 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है और चारों ओर से बर्फ से ढके हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं और सात पर्वतों से घिरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है