Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास स्कूटी से धक्का लगने से घायल शंकोसाई राजीव पथ निवासी छोटूलाल गोराई (65 वर्ष) का इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. घटना पांच मई की है. मृतक सब्जी विक्रेता था. जानकारी के अनुसार गत पांच मई को छोटूलाल गोराई सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक स्कूटी लेकर फरार हो गया. इस संबंध में मृतक के बेटे मोतीलाल गोराई ने उलीडीह थाना में स्कूटी संख्या- जेएच-05-सीजे-1324 के चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से स्कूटी से धक्का मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस स्कूटी चालक का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है