Jamshedpur news.
बरसात के मौसम में जहां-तहां सांप निकल रहे हैं. शुक्रवार को डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में सांप निकलने से कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. कर्मचारियों ने जब सांप को देखा, तो उसको भगाया. कर्मचारियों ने बताया कि कॉलेज परिसर में सांपों का निकलना आम बात हो गयी है. कर्मचारियों ने बताया कि कॉलेज के आसपास जंगल होने के कारण अक्सर बरसात में सांप निकलता है. इसके पहले भी गर्ल्स हॉस्टल के पास सांप निकला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है