आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है पुलिस
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाले बीरेन महतो (42) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि बीरेन नहाने के लिए तालाब में उतरा था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.घटना की सूचना मिलते ही बीरेन का बेटा और उसके पांच दोस्त मौके पर पहुंचे और तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय युवकों ने शव को बाहर निकाला. मौके पर बीरेन की चप्पल और सब्जी से भरा झोला (जिसमें नींबू और लहसुन थे) तालाब किनारे पड़ा मिला.पत्नी पहुंची घटनास्थल
सूचना मिलने पर बीरेन की पत्नी हिमानी महतो, जो सहिया के रूप में कार्यरत हैं, घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि बीरेन परसुडीह बाजार में सब्जी गाड़ी में खलासी का काम करता था और रोजाना दोपहर एक बजे तक घर लौट आता था, लेकिन रविवार को वह घर नहीं लौटा.
घटना की सूचना पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज मौके पर पहुंचे और प्रशासन से गोताखोर की मांग की, हालांकि शव को इससे पहले ही बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका समेत अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. बीरेन अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है