पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ खुलासा
शव मिलने के बाद परिजनों और बस्तीवासियों ने किया था रोड जाम
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर-1 में कृष्णानगर रोड नंबर-2 निवासी विशाल महतो की मौत घर में चोरी करने के दौरान करंट लगने से हुई थी. इस बात का खुलासा पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पाया कि रविवार की रात विशाल महतो पांच घरों में चोरी की नियत से घुसा था. शंकोसाई रोड नंबर-1 में विदेश घोष की छत पर बिजली का तार था. जिससे करंट लगने से विशाल महतो की मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि विशाल महतो रविवार की रात शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी श्यामल घोष के घर में भी चोरी की नियत से घुसा था. उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में विशाल की तस्वीर कैद हुई है. इसके अलावा बस्ती में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी विशाल महतो को टहलते देखा गया है. हालांकि इस मामले में मृतक के पिता विकास महतो ने उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. मालूम हो कि सोमवार को विशाल का शव शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी विदेश घोष की छत पर मिला था. घरवालों ने विशाल की हत्या की आशंका जताते हुए सड़क जाम किया था. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है