22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बर्थडे की खुशी मातम में बदली, घोड़ाबांधा में सड़क हादसे में युवक की मौत

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड के पास सड़क हादसे में गदड़ा निवासी सुमित कुमार यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

एक बाइक से तीनों दोस्त सेलिब्रेशन कर लौट रहे थे

-ओवरटेक करने में भारी वाहन की चपेट में आये

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड के पास सड़क हादसे में गदड़ा निवासी सुमित कुमार यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.ओवरटेक के दौरान एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सीधे वाहन के नीचे जा घुसी. हादसे की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. वहीं, सुमित का शव अस्पताल के शीतगृह में रखवाया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आदित्य सिंह का जन्मदिन था. तीनों दोस्त पार्टी करने और फोटो खिंचवाने के लिए घोड़ाबांधा न्यू रोड गये थे. पार्टी मनाने के बाद वे लौट रहे थे. सुमित बाइक चला रहा था, जबकि दोनों दोस्त पीछे बैठे थे. रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गये. इधर, जानकारी के अनुसार, सुमित जुगसलाई की एक कंपनी में काम करता था. आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह दोनों पढ़ाई कर रहे हैं. वे सरजामदा स्थित निधिर टोला निवासी है. आदित्य ठाकुर ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है. हादसे की खबर सुनकर सुमित की बहन अस्पताल पहुंची और भाई की मौत की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel