विकास की पत्नी से ममेरे भाई ने कर ली थी शादी, इस कारण चल रहा था विवाद
Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड में चार मई की रात पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल सोनारी पंचवटी नगर पीएनबी कॉलोनी निवासी विकास पासवान (31 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती था, जहां मंगलवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.मृतक की पत्नी रूपा कुमारी ने कदमा थाना में विकास के ममेरे भाई राज बहादुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. राज बहादुर घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.रूपा कुमारी के अनुसार, विकास की पहली पत्नी से एक बच्चा है और उसी पत्नी से बाद में राज बहादुर ने शादी कर ली थी. इसी कारण दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रूपा की भी यह दूसरी शादी है. उसके पहले पति की मौत हो चुकी है और उससे भी एक बच्चा है.चार मई को विकास अपनी मौसेरी बहन रिंकी कुमारी के घर कदमा तिस्ता रोड गया था, जहां राज बहादुर भी मौजूद था. रिंकी दोनों की रिश्तेदार है. वहीं किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया. देर रात उनलोगों ने फोन कर मारपीट की जानकारी दी. जिसके बाद हमलोग विकास को लेकर घर आ गये. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. रूपा कुमारी ने पति की पिटाई में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है