उपलब्धि : लंदन में वेब सीरीज का हुआ यूरोपीय प्रीमियर, रेड कार्पेट पर बढ़ाया मान
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में निभाई है ‘स्लाइटली’ की भूमिका
Jamshedpur News
सनम कुमार सिंह, जमशेदपुर
जमशेदपुर के आदर्श गौरव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘एलियन : अर्थ’ में आदर्श ने ‘स्लाइटली’ नामक पात्र की भूमिका निभाई है. लंदन में गुरुवार को वेब सीरीज के यूरोपीय प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसमें आदर्श ने हॉलीवुड के सितारों संग रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. आदर्श ने प्रभात खबर से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘एलियन : अर्थ’ में काम करना सपने सच होना जैसा है. यह जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से है कि मुझे रिडली स्कॉट जैसे फिल्म निर्माता और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियनों व कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला. करीब 3 साल तक 250 ऑडिशन देने के बाद इस सीरीज के लिए चयन हुआ. जमशेदपुर से मुंबई और फिर हॉलीवुड तक कैसे पहुंचे? सवाल के जवाब में आदर्श ने कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर से हुई. पिता सतीश नारायण बैंक ऑफ बड़ौदा, बिष्टुपुर में मैनेजर थे. 2007 में उनका तबादला हो गया, तभी पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ. इसी साल फिल्म ”माई नेम इज खान” में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला. यहीं से मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई.12 अगस्त से देख सकेंगे ‘एलियन : अर्थ’
‘एलियन: अर्थ’ क्यों खास है और दर्शक इसे क्यों देखें? पर आदर्श जवाब देते हैं, यह रिडली स्कॉट की प्रसिद्ध एलियन फ्रेंचाइजी पर आधारित वेब सीरीज है. इसमें एक रहस्यमय अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर क्रैश लैंड करने के बाद की कहानी है, जिसमें एक महिला और कुछ सैनिकों का समूह ग्रह के सबसे बड़े खतरे का सामना करते हैं. इस वेब सीरीज में साइंस फिक्शन जॉनर को नये तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो लोगों को बेहद पसंद आयेगा. 12 अगस्त को ”एलियन : अर्थ” एफएक्स और हुलु पर रिलीज की जायेगी.जमशेदपुर से है गहरा लगाव, हर साल आता हूं :
आदर्श कहते हैं, जमशेदपुर से गहरा लगाव है, हर साल एक बार अवश्य जाता हूं. मेरे नाना नारायण राव केबल कंपनी में अधिकारी थे. केबल टाउन में नाना-नानी रहते हैं. वहीं, मानगो के आशियाना में मेरा घर है. मैं एक ही बात कहूंगा कि शुरुआत कहीं से हो, लेकिन मेहनत और समर्पण से काम करें, तो निश्चित ही सपने साकार होते हैं.फोर्ब्स 30 अंडर 30 में भी आदर्श को मिला स्थान :
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हॉलीवुड मूवी ‘द व्हाइट टाइगर’, बॉलीवुड फिल्म ‘खो गये हम कहां’, ‘मालेगांव ब्वॉयज’ और ‘गन एंड गुलाब’ जैसी कई उल्लेखनीय फिल्म और वेब सीरीज में आदर्श ने काम किया है. इसके अलावा कई और एड फिल्में व एसाइनमेंट की है. वर्ष 2021 में ‘द व्हाइट टाइगर’ के लिए उन्हें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेशन मिला. 2021 में ही फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को ऑस्कर के लिए भी नाॅमिनेट किया गया था. 2022 में आदर्श को फोर्ब्स 30 अंडर 30 की सूची में स्थान मिला. ऐसा करनेवाले वे झारखंड के पहले अभिनेता हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है