Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत दुकानों के सामानों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध बुधवार को कार्रवाई की गयी. इसके तहत जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा स्टेशन रोड, चौक बाजार एवं जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के आस पास क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में दुकानों के सामानों को सड़क पर रखने वाले दुकानदारों, गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए उनके सामानों को सड़क व नाली पर से हटवाया गया एवं उन्हें ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गयी. जुगसलाई नगर परिषद द्वारा पूरे एरिया में इसे लेकर माइकिंग भी की गयी है, ताकि कोई भी गंदगी ना फैलाये और अतिक्रमण ना करे. इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है