Jamshedpur News :
झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त और एसएसपी से मुलाकात कर भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाने और भुइयांडीह कालिंदी बस्ती में ईसाई समाज की प्रार्थना सभा में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन सौंप कर झामुमो नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा के लोग अब राज्य में धर्म परिवर्तन के नाम पर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, खुद्दु उरांव, सरोज महापात्रा, प्रीतम हेंब्रम, उमानाथ झा, विनोद डे, नंटू सरकार, इंद्रपाल सिंह, संदीप चक्रवर्ती, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, मो शकील गद्दी, पिंटू लाल, मो सरफुद्दीन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है