24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : निजी वाहन में पुलिस का बोर्ड या लाइट लगाने पर होगी कार्रवाई

शहर में कई लोग निजी वाहनों पर पुलिस का सूचक पट्ट, बोर्ड या लाइट लगाकर घूम रहे हैं. इसे लेकर पुलिस अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. ऐसे मामलों में न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ट्रैफिक डीएसपी ने सभी यातायात थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, चलाया जाएगा विशेष अभियान वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर में कई लोग निजी वाहनों पर पुलिस का सूचक पट्ट, बोर्ड या लाइट लगाकर घूम रहे हैं. इसे लेकर पुलिस अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. ऐसे मामलों में न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी श्री निरज ने सभी यातायात थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार, कई लोग अपने निजी वाहनों पर ””पुलिस”” लिखे बोर्ड या लाल-नीली लाइट लगाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जांच के दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने पाया कि इस तरह के कई वाहन शहर में घूम रहे हैं. इसके बाद सभी थानों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें. डीएसपी के अनुसार, कुछ लोग ””पुलिस”” बोर्ड लगाकर चेकिंग से बच जाते हैं या फिर नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर देते हैं. कई बार पार्किंग शुल्क भी नहीं चुकाया जाता और पुलिस का धौंस दिखाया जाता है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. डीएसपी द्वारा दिए गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि पुलिस बोर्ड के अलावा अन्य किसी प्रकार का गैर-अनुमोदित बोर्ड निजी वाहन में लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वे क्षेत्र में अभियान चलाकर जांच प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएं. कोट ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने कहा कि निजी वाहनों में पुलिस का बोर्ड व लाइट मिलने की शिकायत मिली है. वैसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel