Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में बुधवार से इमरजेंसी शुरू करते हुए मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गयी है. इस अस्पताल में बुधवार को पहले दिन पांच मरीजों को भर्ती किया गया. सभी की भर्ती मेडिसिन विभाग में की गयी. उल्टी दस्त व पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आये थे. नये अस्पताल में इमरजेंसी में 30 बेड है. इसमें आर्थो के पांच, सर्जरी के 10 व मेडिसिन के 15 बेड हैं. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में 24 घंटे मरीजों की भर्ती की जा रही है. इसके साथ ही उसी के अनुसार डॉक्टर व नर्सों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर इसमें बेडों की संख्या को बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक पुराने अस्पताल में पहले से भर्ती मरीज रहेंगे, तब तक वहां डॉक्टर और नर्सों की तैनाती बनी रहेगी. सभी पुराने मरीजों की छुट्टी हो जाने के बाद पुरानी इमरजेंसी यूनिट पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी.पुराने एमजीएम अस्पताल से चार मरीजों को भेजा गया नया अस्पताल
पुराने अस्पताल में इमरजेंसी बंद होने की जानकारी लोगों को नहीं होने के कारण बुधवार को भी कई मरीज इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए अस्पताल आये थे, जिनको पुराने अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद नया अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है